फतेहपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संविदा लाइन मैन की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
फतेहपुर के खागा में विद्युत लाइन ठीक करने गए संविदा लाइनमैन की खंभे में लाइन सही करते समय करंट की चपेट में आने से खंभे से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में रोड में शव रखकर रोड जमकर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी सहित उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
हठगांव थाना क्षेत्र की शाही पुरा गांव के रहने वाले रामबाबू विद्युत विभाग में अल्लीपुर भद्रर फीडर में संविदा लाइनमैन के रूप में काम करते थे। लाइनमैन के पिता ने बताया कि सुल्तानपुर घोष के अलीपुर भदार पावर हाउस में संविदा लाइनमैन के रूप में काम करता था। विद्युत विभाग के जेई के निर्देश पर भादर गांव में फाल्ट ठीक करने के लिए गया हुआ था। पावर हाउस से शट डाउन लेने के बाद खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। तभी अचानक सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे करंट की चपेट में आने से उनके बेटे की मौत हो गई।
संविदा कर्मचारियों की करंट लगने से मौत की खबर जैसे ही विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों को लगी तो पारिवारिक जनों के साथ मौके पर पहुंचे सभी संविदा कर्मचारी भी शव को रोड पर रखकर हंगामा करने लगे और मुआवजे सहित तात्कालिक सहयोग की मांग करने लगे। हठगांव सीएचसी के बाहर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने इस मामले को लेकर कहा कि जेई और ऑपरेटर की लापरवाही से संविदा लाइनमैन की मौत हुई है। परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद की जाए और जेई और पावर हाउस के सप्लाई ऑपरेटर SSO पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

लाइनमैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम की सड़क।
2 घंटे बाद समाप्त हुआ जाम
शाहपुर गांव से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंची मृतक लाइनमैन की पत्नी रीना देवी मासूम बच्चा 5 वर्षीय ऋतिक और 18 माह का दूसरा बच्चा लकी के साथ पत्नी न्याय की गुहार लगा रही थी। ग्रामीणों के शव को रखकर रोड जाम करने के बाद मौके पर दो थानों का पुलिस बल पहुंची। विद्युत विभाग के एसडीओ सहित खागा उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य और क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाते बुझाते 2 घंटे बाद रोड से शव को सीएचसी हदगांव में रखवाते हुए जाम खुलवाया।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा
थरियांव डीएसपी प्रगति यादव ने बताया कि विद्युत फाल्ट ठीक करते समय संविदा कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हुई है। जिस पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर परिजनों को सरकारी योजना का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।