सुलतानपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुलतानपुर में कोतवाली नगर पुलिस ने सिरफिरे प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के पास से मोटरसाइकिल और असलहा, जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
कोतवाली नगर के तिकोनिया पार्क की है घटना
पूरा प्रकरण सुल्तानपुर शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिकोनिया पार्क चौराहे से जुड़ा हुआ है। जहां प्रेमी नावेद निवासी चांदपुर थाना गोसाईगंज अपनी प्रेमिका शीबा बानो पुत्री जसीम निवासी वजूपुर थाना कोतवाली देहात के साथ बैठा था। दोनों सी प्लस प्लस कंप्यूटर संस्थान में कंप्यूटर सीख रहे थे।
पुलिस द्वारा यह भी बताया गया है कि दोनों की शादी होने वाली थी और दोनों के बीच आपस में अमूमन वार्ता होती रहती थी। 21 अगस्त को दिनदहाड़े प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जान से मार डालने का प्रयास किया। ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी और सारे फायर मिस हो गए। इसी के साथ नगर कोतवाली पुलिस पहुंची और पुलिस फोर्स के साथ प्रेमिका और उसके पिता को नगर कोतवाली लाया गया।
48 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर नावेद के खिलाफ जान से मार डालने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय द्वारा शहर के पर्यावरण पार्क से तमंचा चार जिंदा कारतूस और बाइक के साथ नावेद को गिरफ्तार किया है।
दोनों के बीच चल रहा था शादी विवाह का मामला
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमिका पर गोली चलाने वाले अभियुक्त नावेद को नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पर्यावरण पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से असलहे को बरामद किया गया है। 21 अगस्त को नगर कोतवाली में 792/ 30 अपराध पंजीकृत किया गया था। तमंचा, मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 48 घंटे के भीतर खुलासा किया गया है। दोनों के बीच शादी विवाह का मामला चल रहा था और मामला सेटल नहीं हो पाया था।