प्रयागराज11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज में शास्त्री पुल पर बाइक-स्कूटी की भिड़ंत, प्राइवेट एंबुलेंस वाले ने दिखाई मानवता।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के झूंसी थानांतर्गत शास्त्री पुल के बीच कांवड़ यात्री लेन में सोमवार देर रात करीब 12.30 बाइक स्कूटी में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्कूटी सवार के परिजनों ने बाइक सवार को गंभीर स्थिति में छोड़कर अपने संबंधितों को इलाज के लिए लेकर चले गए। स्कूटी सवार दोनों युवक सामान्य स्थिति में है। जबकि बाइक सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे का अहम पहलू यह रहा कि उधर से गुजर रहे जहां लोग आराम से आ जा रहे थे। वहीं प्राइवेट एम्बुलेंस वाले ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घायल बाइक सवार घंटों तड़पता रहा
नगर के झूंसी थानांतर्गत शास्त्री पुल पर सोमवार आधी रात करीब 12.39 बजे हुए एक्सीडेंट में बीच सड़क पर घायल बाइक सवार घंटों तड़पता रहा किंतु कोई भी राहगीर उसकी मदद करने के लिए नहीं रुका। उसी दौरान उधर से शहर से झूंसी की ओर जा रहे एक प्राइवेट अस्पताल के निजी एम्बुलेंस चालक ने मानवता का परिचय देते हुए रुक करके बाइक सवार अज्ञात युवक (35) को घायलवस्था में एम्बुलेंस में लेकर झूंसी निजी अस्पताल पहुंचाया।
हालत नाजुक स्थिति में चिकित्सकों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची झूंसी पुलिस ने घायल युवक को गंभीरावस्था में निजी एम्बुलेंस से ही स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भर्ती कराया। बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी पहचान नही हो सकी है।

प्रयागराज में शास्त्री पुल पर बाइक-स्कूटी की भिड़ंत।
स्कूटी से गृहस्थी का समान लेकर जा रहे थे शहर
स्कूटी सवार युवक विकास पाल (24) पुत्र बालेस पाल (20) व मोनू पाल निवासी त्रिवेणीपुरम झूंसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दारागंज में कमरा लेकर रहते है। देर रात दोनों स्कूटी में गृहस्थी का समान लादकर शहर की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर झूंसी थाने में भेज दिया। बाइक सवार युवक दीपक कुमार निवासी कोहना, झूंसी की हालत गंभीर बनी हुई है।
इंस्पेक्टर झूंसी वैभव सिंह का कहना है कि बाइक व स्कूटी थाने पर है। बाइक सवार की हालत गंभीर है।