प्रतापगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ की कुंडा कोतवाली में 7 के खिलाफ FIR।
प्रतापगढ़ के कुंडा में फर्जी तलाक और फिर निकाह कराने के मामले में काजी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। काजी पर आरोप है की चंद पैसों की लालच में उन्होंने एक शादीशुदा महिला का बगैर तलाक के फतवा जारी कर निकाह करा दिया। मामला कुंडा के बरई गांव का है।
यहां के रहने वाले अब्दुल महफूज फारूकु पुत्र मो. ईशा फारूकी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका निकाह 17 अक्टूबर 2009 को हुआ था। शादी के बाद पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ तो उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज करा दिया। मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। 28 जुलाई 2022 को महफूज के सुसर व साले ने शेखपुर आशिक गांव निवासी शहरे काजी फहीम अख्तर पुत्र वकील फारूकी के साथ मिलकर फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से तलाक का फतवा जारी करवा दिया। जिसके बाद 25 मई 2023 को महफूज की पत्नी का दूसरा निकाह करा दिया।
काजी समेत 7 के खिलाफ मुकदमा
काजी ने जनवरी 2023 में महफूज के हाथ में कुरान रखकर पूछा था की क्या उसने अपनी पत्नी को तलाक दिया। जिस पर महफूज ने साफ कहा कि उसने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया। जिसका वीडियो बनाया गया। महफूज ने कहा की उसने अभी तक उसने अपनी बीबी को तलाक नहीं दिया। फिर भी उसका दूसरा निकाह करा दिया। पुलिस ने इस मामले में काजी समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जांच के बाद होगी विधिक कार्रवाई
कुंडा थाना अध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया की बिना तलाक के दूसरी शादी करने का मामला संज्ञान में आया है। तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।