Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    प्रतापगढ़ में डंपर ने बाइक में मारी टक्कर: युवक की मौत, कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था घर, दादी की दवा लेने जा रहा था

    लालगंज20 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    प्रतापगढ़ में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बुधवार दोपहर थाने के निकट गिट्टी लदे बेकाबू डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। डंपर के चक्के में फंसकर उसका शव 100 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। वह हेलमेट नहीं लगाए था। शव निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से पुलिस किसी तरह युवक का क्षत विक्षत शव निकाल सकी। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

    लालगंज कोतवाली के पूरे श्याम राय का पुरवा निवासी अभिषेक शुक्ल (24) अपनी दादी की दवा लेने व खून की जांच कराने के लिए सैंपल लेकर बाइक से शहर जा रहा था। लीलापुर थाने से महज सौ मीटर पहले वह हादसे का शिकार हो गया। शहर की ओर गिट्टी लादकर जा रहे डंपर को ओवरटेक करते समय सामने अचानक छात्रा आ गई। जिसे बचाने की कोशिश में डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया।

    युवक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।

    युवक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।

    डंपर की टक्कर से बाइक पलटी और अभिषेक सड़क पर गिर पड़ा। डंपर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अभिषेक का शव डंपर के पीछे चक्के में फंसकर करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। सड़क पर मांस के लोथड़े और खून फैला था। आगे डंपर रोकने के बाद चालक चाभी लेकर भाग निकला।

    मृतक युवक की फाइल फोटो जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

    मृतक युवक की फाइल फोटो जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

    हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। डंपर के चक्के में फंसे शव को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में ट्रक चालकों की मदद से डंपर को स्टार्ट कर क्षत विक्षत शव को बाहर निकाला गया। इस बीच अभिषेक के परिजन भी रोते- बिलखते मौके पर पहुंचे। इस मामले में मृतक अभिषेक के पिता नारेंद्र कुमार शुक्ला ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी।

    युवक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।

    युवक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन।

    लीलापुर थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई रोजगार के सिलसिले में दिल्ली रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं। 10 अगस्त‌ को दिल्ली से घर आया था। बुधवार को घर से सुबह करीब सवा 11 बजे प्रतापगढ़ जाने के लिए निकला था। खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई है।

    घटनास्थल पर जुटी पुलिस व लोगों की भीड़।

    घटनास्थल पर जुटी पुलिस व लोगों की भीड़।

    लालगंज से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे डंपर पर 70 टन गिट्टी लदी थी। चक्के के बीच फंसा शव निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी मंगाई, लेकिन नाकाम रही। काफी प्रयास के बाद भी जेसीबी से शव नहीं निकला जा सका। जेसीबी से डंपर हटाना तो दूर हिलाया नहीं जा सका। पुलिस चाह रही थी कि जेसीबी से डंपर को उठवाकर शव निकाल लिया जाए।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.