प्रतापगढ़38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित परिवार ने थाने में केस दर्ज कराया है।
प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सराय नानकार गांव में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और अवैध तमंचा लेकर एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि दो बहनों और मां पर हमला किया गया। युवतियों पे छेड़छाड़ की गई। शोर-शराबा करने के बाद आसपास के तमाम लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। दबंगों ने जाते जिंदा जलाने की धमकी दी।
सूचना पर दिलीपपुर थाने की पुलिस पहुंची। तबतक दबंग फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने विजय तिवारी, आलोक तिवारी, वरुण तिवारी, ऋषभ रितेश व कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
दिलीपपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम त्यागी ने बताया कि सराय नानकार गांव में जमीन के विवाद में मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस बल गया था। दबंग फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।