अलीगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने बाबूजी के पुत्र और एटा सांसद राजूभैया को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है।
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की दूसरी पुण्यतिथि आज है। भाजपा इसे हिंदू गौरव दिवस के रूप में मना रही है और अलीगढ़ में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के दिग्गज मंत्री शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम से पहले सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने भाजपा पर कटाक्ष किया है।
पूर्व विधायक ने कहा है कि भाजपा को बाबूजी से कोई मुहब्बत नहीं है, जो सोमवार को साबित हो जाएगा। अगर भाजपा बाबूजी से मुहब्बत करती है तो वह कल्याण सिंह परिवार को परिवार को उनकी विरासत सौंपे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना धर्म निभाएं और बाबूजी के पुत्र राजवीर सिंह ‘राजू भैया’ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित करें। तभी बाबूजी को भाजपा की सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी।
बाबूजी ने ही भाजपा को किया खड़ा
पूर्व विधायक जमीरउल्लाह ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज आ रहे हैं। तो इन सभी के यहां आने पर क्या, बाबूजी की विरासत वापस होगी। उनकी विरासत बाबूजी के परिवार को सौंपी जाएगी। क्योंकि बाबूजी ने ही भाजपा को फर्श से अर्श तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को खड़ा करने में सिर्फ बाबूजी का योगदान है, इसके अलावा अन्य किसी का इसमें कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन में सिर्फ बाबूजी का नाम इस्तेमाल किया जाता है। अब 2024 का इलेक्शन आ रहा है, तो बाबूजी का नाम इस्तेमाल किया जाएगा और इलेक्शन लड़ा जाएगा।
ठगा सा महसूस करता है बाबूजी का समाज
हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि बाबूजी का जो समाज है, जिसे हम लोधा समाज कहते हैं। वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह सोमवार को अलीगढ़ तो क्या, पूरे उत्तर प्रदेश को तोहफा देकर जाएं और राजू भैया को उत्तर प्रदेश की चाभी सौंपे।
उन्होंने कहा कि योगीजी अपना धर्म निभाएं और जिसकी चीज है, उसको सौंपे। ये बाबूजी की विरासत उत्तर प्रदेश है, जो बाबूजी ने भाजपा में बनाई थी। ये राजूभैया को वापस करें और उनको चीफ मिनिस्टर बनाकर बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि पेश करें। वरना यह सिर्फ और सिर्फ इलेक्शन के लिए हो रहा है और भाजपा को बाबूजी से कोई मुहब्बत नहीं है। यह कल साबित हो जाएगा।