जालौन36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालौन में शनिवार को उरई न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को पुलिस 24 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है। इस मामले में दो सिपाहियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उपनिरीक्षक की शिकायत पर उरई कोतवाली में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं।
शुक्रवार रात को कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने अपनी टीम के साथ मिलकर कोंच नगर से रहने वाले पवन यादव उर्फ पवन बंजारा निवासी मोहल्ला जयप्रकाश नगर कोंच को 1 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। शनिवार को कोंच पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस टीम उसे लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश, करने के लिए उरई की कालपी रोड स्थित कोर्ट लाई थी। मगर हथकड़ी होने के बावजूद भी पवन बंजारा परिसर से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर मौके से भाग गया।
कई स्थानों पर दबिश दे रही पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर से आरोपी के फरार होने के बाद लापरवाह सिपाही राव वीरेंद्र और रामवीर को एसपी ने सस्पेंड कर उनके खिलाफ उरई कोतवाली में कोंच कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय पाल की तहरीर पर आरोपी व लापरवाह दोनों सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाहियों की विभागीय जांच शुरू हो गई है। एसओजी, सर्विलांस, उरई व कोंच कोतवाली पुलिस के साथ कई स्थानों पर दबिश दे रही है। ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
दोनों सिपाहियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
उरई सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लापरवाही के मामले में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर रिपोर्ट दर्ज की गई है और कोर्ट परिसर से भागे आरोपी पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा। लापरवाह सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।