पीलीभीत5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में असम हाईवे पर गेहूं से भरा ट्रक जानवर को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गया। हादसे के दौरान भाजपा कार्यालय के चौकीदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर जाम खुलवाया। भाजपा कार्यालय के चौकीदार की मौत की सूचना मिलने के बाद जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
लखीमपुर के गोला स्थित एफसीआई डिपो से एक ट्रक गेहूं लेकर पीलीभीत बीसलपुर रोड पर स्थित एक मील में आ रहा था। गुरुवार की शाम जैसे ही ट्रक असम चौराहे से पहले भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचा। तभी रोड पर बैठे आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे ट्रक खाई में पलट गया। भाजपा कार्यालय के चौकीदार रामचंद्र लाल जानवरों को भागते हुए हाईवे की तरफ आ रहे थे। ट्रक की चपेट में आने से वह ट्रक के नीचे दब गए। सुनगढ़ी के बरहा निवासी सूबेदार अपनी पत्नी खेमवती के साथ खेत से लौट रहे थे वह भी ट्रक की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटा ट्रक।
घायल गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
गेहूं से भरा ट्रक पलटने व ट्रक के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना मिलते ही सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया। ट्रक को हटवाकर तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया वहां डॉक्टरों ने भाजपा कार्यालय के चौकीदार रामचंद्र लाल और किसान सूबेदार को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
भाजपा नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना
हादसे के दौरान भाजपा कार्यालय के चौकीदार की मौत की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत समेत तमाम कार्यकर्ता पहले घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी।