पीलीभीत26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने कई थाना अध्यक्षों का कार्य क्षेत्र बदला।
पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कार्य शैली के आधार पर खराब परफॉर्मेंस रिपोर्ट सामने आने के बाद कई थाना अध्यक्षों को चार्ज से हटाकर पुलिस लाइन के तमाम सेल में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात तमाम निरीक्षकों को थाने की कमान सौंप गई है।
कुछ दिनों से एसपी को कुछ थाना अध्यक्षों की कार्य शैली को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक ही थाने में लंबे समय से तैनात थाना अध्यक्षों के कर क्षेत्र में एसपी ने बदलाव किया है। अमरिया थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह का स्थानांतरण पूरनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पद पर किया है। पूरनपुर थाने की कमान संभाल रहे निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी को वाचक पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थनांतरित किया गया है। सेहरामऊ उत्तरी थाने की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टर कांत कुमार शर्मा को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई का प्रभारी बनाया गया है। घुग्चाई थाने की कमान संभाल रहे मदन मोहन चतुर्वेदी को सेहरामऊ उत्तरी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर रामसेवक को घुग्चाई थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
इनका हुआ तबादला
सीसीटीवी सेल की जिम्मेदारी संभाले इंस्पेक्टर अजय कुमार को बिलसंडा थाने की कमान सौंप गई है बिलसंडा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल को सीसीटीवी सेल का प्रभारी बनाया गया है। बरखेड़ा थाने में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को प्रभारी रिट सेल की जिम्मेदारी दी गई है। रिट सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे ओम प्रकाश वर्मा को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। वाचक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात उप निरीक्षक राजवीर सिंह परमार को थाना अध्यक्ष बरखेड़ा बनाया गया है। हजार थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे उपनिरीक्षक ब्रजवीर सिंह को थाना अध्यक्ष अमरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर कोतवाली में बतौर SSI तैनात उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को थाना अध्यक्ष हजारा की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया जनसुनवाई को मजबूत बनाने व जिले की कानून व्यवस्था को उत्तम बनाने के लिए जनहित के आधार पर तमाम थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। ताकि जिले में कानून व्यवस्था उत्तम बन सके और जनता की शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हो सके।