चित्रकूट5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्रकूट में इंटरमीडिएट की मेधावी छात्रा को पिछले कई वर्षों से अपने नाम की सड़क का इंतजार है l लोनिवि ने उसी समय सड़क कई बार नापी l मोहल्ले में बालिका और उसके पिता ने बताया कि जल्द ही सड़क बन जायेगी l मोहल्लेवासी भी गदगद हो गए, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी और अब सभी ठगा महसूस कर रहे हैं l
बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से समस्या निराकरण की मांग की है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि नगर के भैरों पागा द्वारिकापुरी निवासी शिक्षक हरिश्चंद्र की पुत्री कंचन सिंह नें वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट परीक्षा में बालिकावर्ग में जिले को टाप किया और जिले में उसका चौथा स्थान था l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2019 को प्रमाण पत्र देकर पुरष्कृत किया l उस समय सरकार की योजना थी कि मेधावी बच्चों के घरों तक डा. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ नाम से सड़क बनाई जायेगी l उस समय उनके मोहल्ले की सड़क की भी कई बार नाप जोख हुई l लोकनिर्माण विभाग ने स्टीमेट बनाकर जल्द ही सड़क बनाने का दावा किया l पूरे मोहल्ले में बालिका के शिक्षक पिता ने सड़क बनने की उपलब्धि सुनाई सभी गदगद थे l अब 4 साल बीतने पर भी सड़क न बनने से सभी मायूस हैं l
नगर पालिका का एक विद्युत पोल तिरछा
मोहल्ले में लगभग 50 मीटर सड़क अभी भी अधूरी पड़ी है l इसके अलावा मोहल्ले में नगर पालिका का एक विद्युत पोल तिरछा हो गया है l इसकी भी दर्जनों शिकायतें हुई लेकिन खम्भा ज्यों का त्यों है l बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष नें जिलाधिकारी से मेधावी बालिका के घर तक की सड़क बनवाने और उसपर बालिका के नामकरण कराए जाने की मांग की है l