पानीपत19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक गुलशपा उर्फ शिवानी (फाइल फोटो)।
हरियाणा के पानीपत में किराए पर रह रही एक महिला ने उसके लिव-इन पार्टनर के छोड़ के चले जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। महिला तलाकशुदा व दो बच्चों की मां थी। वह अपने लिव-इन पार्टनर से प्यार करती थी। उसके अचानक चले जाने से वह मानसिक रूप से परेशान थी।
इसी से परेशान होकर उसने घर पर चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक महिला की बहन के बयानों के आधार पर मामले में इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मन-मुटाव के कारण हुआ था तलाक
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दिए बयान में महिला तरनुम ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के बिजनौर की रहने वाली है। हाल में वह कच्चा कैंप पानीपत में किराए पर रहती है। वे 6 बहनें और तीन भाई है। उसकी एक छोटी बहन गुलशपा उर्फ शिवानी(29) मूल निवासी जिला बिजनौर यूपी व हाल किराएदार फ्लोर चौक पानीपत थी।
जिसकी करीब 13 साल पहले दानिश के साथ शादी हुई थी शादी के बाद वह एक बेटा और बेटी की मां है। दोनों में मनमुटाव के कारण तलाक हो चुका था। जिसके बाद बेटे को दानिश रखता था व बेटी को मौसी मेयसर रखती थी।
बहन से बोली- मुझे कॉल न किया करो
अब गुलशपा, राशिद नाम के लड़के के साथ पिछले काफी समय से लिव-इन में रहती थी। जोकि 15-20 दिन पहले उसे छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चला गया था। इसके बाद से गुलशपा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। बहन तरनूम ने बताया की 24 अगस्त को उसने गुलशपा को फोन किया तो उसने कहा कि उसके पास फोन मत किया करें, वह परेशान है। इसके बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।