इटावा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात के अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की मौत पर परिजनों ने इटावा में जमकर हंगामा किया। युवक की हत्या का खुलासा पत्नी और उसके प्रेमी की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने पर हुआ। 20 अगस्त की रात को मृतक हाकिम के साथी दीपू ने ही अपने दोस्त को मारकर सूचना परिजनों को दी। अहमदाबाद में पोस्टमार्टम के बाद बीते मंगलवार को इटावा जब शव आया तो मोबाइल फोन पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में हाकिम की पत्नी और दीपू के बीच हाकिम की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
इसके बाद परिजनों ने हाकिम के शव को इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र में रख कर जाम लगाया और हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इटावा पुलिस ने पूरी घटना को लेकर के अहमदाबाद देहात के थाना खंडवा बात की, जिसके बाद हाकिम की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। अहमदाबाद देहात की खनवा पुलिस इटावा आ रही है, जो दोनों को गुजरात लेकर जाएगी, जहां दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी दीपू के साथ मृतक युवक की पत्नी।
गौरतलब है कि दस दिन पूर्व अहमदाबाद नौकरी के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को इटावा जिले के ताखा लाया गया। परिजनों ने पत्नी के इशारे पर युवक के साथ रह रहे पड़ोसी गांव के युवक पर हत्या करने का शक जताते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से शव हटवाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया।
वहीं पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर अहमदाबाद पुलिस को जानकारी दे दी है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुतियानी मोड निवासी 38 वर्षीय हाकिम सिंह 8 अगस्त को अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए गया था। वह वहां किराए का कमरा लेकर रहने लगा। हाकिम के पिता के अनुसार दो दिन बाद 10 अगस्त को पड़ोसी गांव का एक युवक भी नौकरी के लिए अहमदाबाद गया था। वह उनके बेटे की ही कमरे में रह रहा था। सोमवार सुबह कमरे में साथ रह रहे युवक ने ही पत्नी को फोन करके हाकिम की मौत की सूचना दी।

आरोपी दीपू का फाइल फोटो।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सूचनापर शव का पोस्टमार्टम करवाकर गांव भेज दिया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शक होने पर परिजनों ने मृतक की पत्नी का फोन चेक किया तो उसमें एक ऑडियो मिला। इसमें आरोपी पत्नी और युवक बात कर रहे हैं। करीब 19 मिनट के ऑडियो में शराब पिलाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। ऑडियो सुनकर परिजन भड़क गए और उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी और गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामला अहमदाबाद होने की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं की। हालांकि परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने पत्नी और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर अहमदाबाद पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया।
परिजनों के अनुसार एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें आरोपी युवक एक महिला का नाम लेते हुए हत्या की बात कह रहा है। पुलिस ऑडियो और वीडियो की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना अहमदाबाद देहात के थाना खंडवा क्षेत्र की घटना है। वहां से पुलिस टीम भेजी गई है, जो घटना का मामला दर्ज कर जांचकर कार्रवाई करेगी।