Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    पति ने पत्नी की सिर कूचकर हत्या की: थाने पहुंचकर पति बोला- साहब रोज-रोज विवाद होता था, आज अंत कर दिया

    कानपुर देहात43 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    कानपुर देहात में पति ने अपनी पत्नी का सिलबट्टी से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति ने थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    क्या है मामला
    भोगनीपुर के पटेल चौक,पुखरायां कस्बे में अजय सचान अपनी पत्नी उपासना सचान (38) व दो बच्चों के साथ रहते था। वहीं उपासना एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज पति अजय सचान ने सिलवट्टे से पत्नी उपासना के सिर पर तब तक वार किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

    घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

    घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

    ‘साहब रोज-रोज पत्नी से विवाद होता था आज अंत कर दिया’
    वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अजय सचान थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि “साहब रोज-रोज पत्नी से विवाद होता था आज अंत कर दिया है”। हत्या आरोपी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    फोरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल
    पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करी। फोरेंसिक टीम की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस हिरासत में मौजूद हत्या आरोपी पति अजय से हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

    क्या बोले एएसपी
    एएसपी राजेश पांडे ने बताया कि भोगनीपुर के पटेल चौक कस्बे में रहने वाली एक महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शिव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.