इटावाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर गुरुवार को निर्माण मजदूरों की मांगों व जनसमस्याओं को लेकर सीटू के तहसील अध्यक्ष देवीशंकर महावर व महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान महामंत्री बैरवा ने कहा कि अगर राज्य सरकार मजदूरों की मांगों को मंजूर नहीं करेगी तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। निर्माण मजदूरों की प्रमुख मांगें चारों लेबर कोड बिल रद्द करना, निर्माण मजदूरों के बजट को अन्य कार्यों में खर्च नहीं करना, श्रमिक योजना शुभशक्ति, शिक्षा कौशल (छात्रवृत्ति), प्रसूति व मृत्यु क्लेम के आवेदनों की समय
अवधि तय करना, सभी निर्माण मजदूरों और गरीब लोगों के लिए निशुल्क आवासीय भूखण्ड के पट्टे बनाने, निर्माण मजदूरों की आयु 60 वर्ष होने के बाद हर माह 10 हजार पेंशन, नदियों से बजरी निकालने पर लगी रोक हटाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस दौरान कामरेड गोपाललाल, अमोलक चन्द, राकेश कुमार, प्रेम पेंटर, कामरेड मुकुटबिहारी जंगम, कमल बागड़ी, दुलीचंद आर्य, चेतनप्रकाश मीणा, मांगीलाल, गिरिराज, बालमुकुंद बैरवा, नागेन्द्र नायक, राजकमल, दिलीप मीणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।