लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गदर – 2 की टीम लखनऊ में दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंची। इस दौरान गदर के कलाकारों ने गाना भी गाया और फिल्म के गानों पर डांस भी किया। पूरा इंटरव्यू शुक्रवार दैनिक भास्कर ऐप पर देखिए। इस दौरान सनी देओल से साथ काम करने से लेकर सिंगल स्क्रिन सिनेमा पर फिल्म के हीरो उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर ने अपनी फिलिंग शेयर की।
सिमरत ने बताया कि कैसे उनका चयन फिल्म के लिए हुआ है। जबकि उत्कर्ष ने बताया कि सनी देओल टीम वर्क के साथ काम करने में भरोसा करते हैं। जल्द ही सिंगल वह लोग गदर – 3 की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे।