गोंडा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा में डीएम नेहा शर्मा लगातार कार्यालय, विभागों और विद्यालयों का निरीक्षण कर गोंडा डीएम लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई है। सोमवार की देर रात 10 बजे गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण किया। डीएम के औचक निरीक्षण से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर में हड़कंप मच गया आनन-फानन में विद्यालय में तैनात कर्मचारी गेट पर पहुंचे और गेट खोला।
जब विद्यालय में बच्चे और कर्मचारी सोने को लेकर तैयारी कर रहे थे, तभी गेट पर हार्न बजाते हुए एक गाड़ी पहुंची तो कर्मचारी दंग रह गए। वे जब गेट पर पहुंचे, तो गोंडा डीएम नेहा शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ गेट पर खड़ी थी। कर्मचारियों ने गेट खोला और गोंडा डीएम जब विद्यालय परिसर के अंदर पहुंची।

डीएम ने गंदगी और साफ सफाई न होने से वार्डन को जमकर फटकार लगाते हुए साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर में रह रही छात्राओं से भी जानकारी ली और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल शिकायत करने की भी बात कही। साथ ही डीएम ने वार्डन को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की छात्राओं को दिक्कत ना होने दी जाए और रात में किसी भी हालत में विद्यालय के गेट न खोला जाए।

गेट पर कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहें ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत छात्रों को ना हो। वही वार्डन ने गोंडा डीएम नेहा शर्मा से शिक्षकों की कमी होने से छात्रों के विद्यालय ना आने की बात कही है। वार्डन ने डीएम को बताया कि 70 छात्रों में से 30 छात्राएं हैं विद्यालय में पढ़ने के लिए अपने घर से अभी तक आई ही नहीं है क्योंकि शिक्षकों की कमी है। डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान ओएसडी शिवराज शुक्ला और कर्मचारी उपस्थित रहे।