हापुड़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हापुड़ के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर थाना गढ़ कोतवाली इलाके के अंतर्गत गांव अल्लाबख्शपुर के पास सड़क पार करते समय दादी पोती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में है।
जानकारी के अनुसार गांव अल्लाबख्शपुर निवासी 60 वर्षीय पुष्पा अपनी पौत्री 15 वर्षीय मंजू के साथ किसी कार्य से घर से बाहर आई थी। तभी सड़क पार करते समय अचानक दोनों कार की चपेट में आ गई। जिसमे दोनो बुरी तरह घायल हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
चालक कार लेकर फरार
इस दौरान कार चालक कर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।