जेवर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर समसपुर गांव के पास मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बुग्गी पर सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आई है। घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कनरसा गांव निवासी शिवम और गोविंदा चचेरे भाई हैं। दोनों किसी काम के चलते बुग्गी में सवार होकर मंगलवार की रात गांव से दनकौर कस्बे को आ रहे थे। जब दोनों दनकौर-सिकंदराबाद रोड से होते हुए जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज गति में आई एक कार ने उनकी बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कार और बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान कार के एयर बैलून भी खुल गए। जिसके चलते कार में सवार एक व्यक्ति को भी चोट आई है। वरना कार में सवार अन्य 4 और लोगों को भी चोट आ सकती थी। साथ ही बुग्गी में सवार शिवम और गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान ही आरोपी चालक को लोगों ने मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। शिवम और गोविंदा के परिवार का आरोप है कि कार चालक की लापरवाही की वजह से ही यह भीषण हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दनकौर- सिकंदराबाद रोड पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं।
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने की वजह से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मंगलवार की रात भी जो हादसा हुआ है। वह तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। क्योंकि कार चालक द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार कार चलाई जा रही थी। जिसकी वजह से ही यह भीषण हादसा हुआ है।
दोनों भाइयों की हालत को देखते हुए बुधवार की सुबह परिवार के लोगों ने उनको बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांचकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।