कानपुर देहात36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर देहात में डीएम नेहा जैन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए ईवीएम वेयरहाउस का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

सुरक्षा व्यवस्था में न बरती जाए लापरवाही
सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए इसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम नेहा जैन ने निरीक्षण के दौरान वीवीपैट रखरखाव को देखा। इस साथ ही अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। डीएम ने सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन टीवी के संचालन का निरीक्षण किया गया। डीएम ने कहा कि इसमें किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साफ-सफाई की व्यवस्था हो दुरुस्त
उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए व सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे। वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान डीएम नेहा जैन के साथ मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, तहसीलदार अकबरपुर, नोडल अधिकारी ईवीएम वीवीपैट और निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।