मुजफ्फरनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में टीचर ने एक छात्र को उसके साथियों से पिटवा दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाया। इस पर टीचर भड़क गईं। फिर उन्होंने बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को पिटवाया।
यही नहीं, टीचर ने छात्र के धर्म को लेकर टिप्पणी भी की। छात्र के पिता ने कहा, ”मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा। मेरी मांग है कि पिटाई करवाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाए।” मामला नेहा पब्लिक स्कूल का है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 7 साल का छात्र यूकेजी में पढ़ता है। वह टीचर के बगल में खड़ा है। वह रो रहा है, जबकि क्लास के दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्होंने बच्चे को 5 का टेबल तक याद करा दिया था, मगर वह भूल गया। इसी दौरान वह थप्पड़ मारने वाले बच्चों को जोर से मारने के लिए कहती हैं।

टीचर का नाम तृप्ति त्यागी है। वीडियो में वह बच्चों से छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं।
बच्चा रोता है, फिर भी टीचर का दिल नहीं पसीजता है
इसके बाद एक बच्चा उठकर शिक्षिका के पास खड़े छात्र के पास आता है और उसको जोरदार थप्पड़ लगा देता है। इस पर मैडम बोलती हैं, ”ताकत नहीं है क्या?’ मार पड़ते ही बच्चा तेजी से रोने लगता है, मगर टीचर का दिल नहीं पसीजता। फिलहाल, वीडियो सामने आने बाद BSA शुभम शुक्ला ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है।
SP सिटी बोले- टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, ”महिला टीचर ने टेबल याद न करने पर बच्चे को उसकी क्लास के छात्रों से सजा दिलाई है। महिला ने कहा है कि जिन मुस्लिम बच्चों की मां उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देती, उन बच्चों का नाश हो जाता है। संबंधित विभाग को इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
ओवैसी बोले- इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”यह वीडियो यूपी का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है। इस पर फख्र भी कर रही है। बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल लिया और लिखित में दे दिया की वह कोई कार्रवाई नहीं करवाएंगे। पिता का मानना है कि उन्हें इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है। उन्हें डर है के “माहौल” खराब हो जाएगा।

ये असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट हैं।
उन्होंने आगे लिखा, “जो अपराध करेगा, उसको ठोक दिया जाएगा”, ये आपकी नीति है ना? तो अब ऐसा क्यों के पुलिस इस टीचर को जाने दे रही है? इस बच्चे के साथ जो हुआ है, उसके जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ और उनकी नफरती सोच है। इस मुजरिम को शायद आप लखनऊ बुलवाकर पुरस्कार से नवाजेंगे।”