Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    जालौन में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली में मारी टक्कर: ट्राली पर बैठा मजदूर सड़क पर गिरा, कुचलते हुए निकल गया ट्रक, मौत

    जालौन19 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    ट्रक की टक्कर से ट्राली पलट गई, इसमें मजदूर की मौत हो गई।

    जालौन में रफ्तार का कहर देखने को मिला। झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ईट भरकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली पर बैठा मजदूर उछलकर सड़क पर गिर गया, जिसे ट्रक ने रौंद दिया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

    स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को इस हादसे के बारे में अवगत कराया। घटना जालौन के आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित नवीन गल्ला मंडी की है।

    कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर थाने के ग्राम हलधरपुर का रहने वाला नंदलाल उर्फ मंगली (50) ईंट के भट्टे पर मजूदरी करता था। मंगलवार की सुबह वह ईंट लादकर ट्रैक्टर ट्राली से भोगनीपुर से उरई की ओर आ रहा था। जब ट्रैक्टर ट्राली आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 स्थित गल्ला मंडी के पास पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।

    पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
    इससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और ट्राली पर बैठा नंदलाल उछलकर नीचे गिर गया। इसी दौरान नन्दलाल को ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक का कुछ पता नहीं चला। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को खंदक में पलटा देखा तो तुंरत पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है औऱ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.