जालौन40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
जालौन में रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर आए आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मरने से पहले परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सब इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जालौन कोतवाली नगर के मोहल्ला कछोरन के रहने वाले उमाकांत दीक्षित (55) आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती वर्तमान में छत्तीसगढ़ के रायपुर में थी। वह रक्षाबंधन का त्योहार परिजनों के साथ मनाने के लिये 20 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन पहले ही अपने घर जालौन आए हुए थे। सोमवार देर रात को उमाकांत की हालत अचानक बिगड़ गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
उनकी हालत देख परिजन इलाज के लिए जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां हालत देख उनको मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे कपिल दीक्षित ने बताया कि पिता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

घटना के बाद गमगीन परिजन।