Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    जाजमऊ जैसे बनेंगे शहर के सभी प्रवेश द्वार: पूर्व राष्ट्रपति की इच्छा के अनुरूप तैयार होंगे एंट्री प्वाइंट, भौंती से पनकी रोड होगी चौड़ी

    कानपुर24 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई प्रवेश द्वार को भव्य बनाने के लिए बैठक।

    पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इच्छा के अनुरूप ही शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को भव्य बनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया गया कि लखनऊ-कानपुर प्रवेश मार्ग पर नमूने के रूप में कराई गई फसाड पेंटिंग शहर के सभी एंट्री प्वाइंट कराई जाएगी। सैंड स्टोन कलर एक तरह का ही होगा।

    भौंती से पनकी मोड़ तक सड़क होगी चौड़ी
    वहीं भौंती की तरफ से स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया के वाहनों को वेयर हाउस गेट से एंट्री कराकर वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर कराई जाएगी। साथ ही भौंती से पनकी मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण मीडियन के निर्माण हेतु आवेदन तैयार कर शासन को भेजने के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड PWD को निर्देश दिए गए।

    ये निर्देश भी दिए गए
    जाजमऊ प्रवेश द्वार से पुरानी चुंगी तक के मार्ग का प्रस्तावित लेआउट नगर निगम ने प्रस्तुत किया। सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने और पाथवे आदि के रूप में विकसित करने के लिए रोड का सीमा निर्धारण तेजी से किया जाए।

    जाजमऊ प्रवेश द्वार की तरह ही अन्य प्रवेश द्वार भी बनेंगे।

    जाजमऊ प्रवेश द्वार की तरह ही अन्य प्रवेश द्वार भी बनेंगे।

    कुछ प्रमुख टेनरीज एवं उद्योगों को चिन्हित कर उनको अपने फ्रंट साइड में डिजाइनर फसाट पेटिंग कराई जाएगी। इसके लिए आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की गई विभिन्न डिजाइन व विकल्पों का अवलोकन किया गया।

    केडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विश्वकर्मा द्वार के ट्रैफिक आइलैंड एवं क्षैतिज उद्यान पर वृक्षारोपण एवं लैंडस्केपिंग कराते हुए सुव्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए।

    मुख्य अभियंता, केस्को को निर्देश दिए गए कि बिजली के तारों को भूमिगत एवं सुव्यवस्थित कराने जाने के लिए यूटिलिटी सिफ्टिंग हेतु केस्को द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जाए।

    डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवेश-निकास प्वाइन्ट पर समुचित Carriage way होनी चाहिए। चौराहे पर अनावश्यक लगे हुये होर्डिंग्स बैनर को हटाते हुए इसे ट्रैफिक आई-लैण्ड की तरह विकसित किया जाएगा।

    बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, एडीएम सिटी राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.