कानपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवती का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी जहीर खान।
कानपुर के पनकी में एक युवक ने हिन्दू बनकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे एक घर में बुलाकर नशीली कोल्डड्रिंक देकर अश्लीलता की। होश आने के बाद विरोध करने पर उसे धर्मांतरण करके निकाह करने का दबाव बनाया। इस दौरान युवती को युवक की पत्नी ने फोन किया तब पता चला कि यह पहले से शादीशुदा भी है। पनकी पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, धर्मांतरण करने, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके अरेस्ट कर लिया।
शादीशुदा होने के बाद भी धर्मांतरण कर निकाह का बना रहा था दबाव
पनकी निवासी एक किशोरी डेढ़ साल पहले दादा नगर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करती थी। जहां पर काम करने वाले जहीर खान ने अपना नाम राहुल बताकर किशोरी से दोस्ती कर ली। इस दौरान राहुल उसे दबौली स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया। जहां उसने नशीली कोल्डड्रिंक मिलाकर किशोरी का यौन उत्पीड़न किया। विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी को शादी का झांसा दे दिया। घटना के कुछ महीनो बाद किशोरी के मोबाइल पर खुद को जहिर की पत्नी बताने वाली रुखसार नाम की महिला ने फोन किया। जहीर के शादीशुदा होने की जानकारी पर किशोरी ने विरोध करना शुरू किया।
तो जहिर किशोरी पर धर्मांतरण का दबाव डालते हुए निकाह करने की बात कही। इनकार करने पर आरोपित ने किशोरी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पाक्सो, धर्मामंतरण, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।