संभल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर की शिक्षिका के खिलाफ दी तहरीर।
मुजफ्फरनगर में छात्र को पीटने के मामले में की टीचर के खिलाफ संभल में सपा ने एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की है। जिसको लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। मुजफ्फरनगर में महिला शिक्षिका द्वारा छात्र की अन्य छात्रों से पिटाई कराने का मामला तूल पकड़ लिया है। राजनीतिक दलों के नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के संभल के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने थाना हयातनगर पहुंचकर थानाध्यक्ष कर्मपाल सिंह को मुजफ्फरनगर के एक स्कूल की महिला टीचर द्वारा एक छात्र की अन्य छात्रों से पिटाई करने के मामले में तहरीर दी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई करने की मांग की। स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की चारों ओर निंदा हो रही है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने पुलिस को दी तहरीर।
सरकार इस मामले में उठाए आवश्यक कदम
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर महिला टीचर द्वारा एक छात्र की पिटाई अन्य छात्रों से कराने की घटना सामने आई है। यह वाकई में अफसोस जनक घटना है।आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। शिक्षा के मंदिर में अगर इस तरह की घटनाएं होगी तो इससे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में सरकार से भी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।