कानपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी देने का आरोपी प्रथम गुप्ता अरेस्ट।
कानपुर के बाबूपुरवा में दोस्ती नहीं करने पर एक शोहदे ने छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं छात्रा के इनकार करने पर शोहदे ने उसकी एडिटेड अश्लील फोटो परिजनों को भेजकर झूठे आरोप लगाए। इससे सहमी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। बाबूपुरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के तीन दिन बाद अरेस्ट कर लिया।
दोस्ती से इनकार करने पर छात्रा को शोहदा कर रहा था तंग
बाबूपुरवा निवासी सुपरवाइजर की बेटी शहर स्थित एक कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। पीड़िता के पिता ने बताया कि कॉलेज जाने के दौरान हरबंशमोहाल निवासी शोहदा प्रथम गुप्ता बेटी को परेशान करने लगा। दोस्ती नहीं करने पर हत्या और तेजाब से नहलाने की धमकी देने लगा। इससे सहमी छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। इतना ही नहीं घर छोड़कर वह किदवई नगर निवासी अपने ताऊ के घर चली गई। शोहदे ने पहले छात्रा के पिता और फिर रिश्तेदारों के मोबाइल पर छात्रा की अश्लील तस्वीरें भेजीं। इससे छात्रा ही नहीं पूरा परिवार मानसिक तनाव में आ गया था और बाबूपुरवा थाने में शोहदे के खिलाफ छेड़खानी, पाक्सो और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी के अरेस्ट होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।
एसीपी बाबूपुरवा संताेष सिंह ने बताया कि मामले में शोहदे हरबंशमोहाल निवासी प्रथम गुप्ता के खिलाफ 24 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। अब आरोपी को दबिश देकर अरेस्ट कर लिया गया है। उसका मोबाइल कब्जे में लिया गया है। जांच के लिए भेजा जाएगा।