Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    चित्रकूट में धूमधाम से मनाई जा रही तुलसीदास की जयंती: आज नवान्ह पारायण पाठ का होगा समापन, राज्य मंत्री भी हुईं शामिल

    चित्रकूट38 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में श्रीराम चरितमानस के नवान्ह पारायण पाठ कराया जा रहा है।

    गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में चल रहे तुलसी जन्म महोत्सव के आठवें दिन देर शाम श्रीराम चरितमानस के नवान्ह पारायण पाठ के दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने साधु-संतों और श्रद्धालु भक्तों के बीच बैठकर मानस की चौपाइयां पढ़ीं। संत तुलसीदास रचित श्रीराम चरितमानस को नमन करते हुए दर्शन किया।

    नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अयोध्या राम मंदिर के स्मृति चिन्ह भेंट किए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गोस्वामी तुलसीदास के प्रतीक चिन्ह को देकर स्वागत किया।मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मानस पाठ के बाद कहा कि श्रीराम चरितमानस समाज को जीने के लिए आदर्श ग्रंथ है। तुलसी जन्म महोत्सव के अवसर पर बिन गुरुकृपा के अवसर नहीं प्राप्त होता है। कहा कि हरि की कथा अनंत है। बिन हरि कृपा मिले नहीं संता।

    तुलसीदास जी महाराज की कृपा से जन्म महोत्सव में आने का सौभाग्य दूसरी बार मिला है। तुलसी जन्मोत्सव प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में इसी प्रकार से मनाने की आवश्यकता है। इस मौके पर राजेन्द्र पांडेय, संजीव मिश्रा, उमेश सोनी, अशोक सोनी, शंकर दयाल जायसवाल, सुरेश जायसवाल, राजेश केशरवानी, अनिल गुप्ता, भरतलाल जायसवाल, राधेश्याम सोनी आदि ने स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। हस्तलिखित रामचरितमानस को नमन कर दर्शन किए।

    गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में श्रीराम चरितमानस के नवान्ह पारायण पाठ के दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुईं।

    गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में श्रीराम चरितमानस के नवान्ह पारायण पाठ के दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी शामिल हुईं।

    अंगवस्त्र भेंट किया
    वृन्दावन के सन्त रामदास महाराज ने अंगवस्त्र भेंट कर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री से बताया कि तुलसी जन्मकुटीर से लगा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पिछले कई सालों से कागजों पर चल रहा है। महाविद्यालय भवन, छात्रावास शासन व प्रशासन की उपेक्षा के चलते खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। देववाणी (संस्कृत) की पढ़ाई से छात्र-छात्राएं वंचित हो रहे हैं। महाविद्यालय में समुचित व्यवस्थाओं की मांग की है।

    प्रस्ताव भेजने की कही बात
    इस पर राज्य मंत्री ने भरोसा दिया कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर महाविद्यालय की कमियों को दूर किया जाएगा। तुलसी मानस पीठ के पुजारी रामाश्रय त्रिपाठी ने राजकीय बालिका महाविद्यालय की मांग की है।जिसके लिए भूमि की व्यवस्था कराकर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। इस मौके पर एसडीएम प्रमोद झा, सीओ निष्ठा उपाध्याय, सतीश मिश्रा, राम प्रसाद गर्ग, रिंकू मिश्रा, विष्णुकांत चतुर्वेदी, हरिमोहन सोनी, भरतलाल सोनी, भगवान दास सोनकर आदि नगरवासी मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.