चंदौली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जल निगम के अधिशासी अभियंता अमन यादव की फाइल फोटो।
चंदौली में तैनात जल निगम के एक्सईएन अमन यादव को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया हैं। उनके निलंबन की कार्रवाई उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डा. बलकार सिंह ने किया है। आरोप है कि चंदौली में संचालित जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल योजना में एक्सईएन के द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लापरवाही किया। इसके चलते मामला शासन तक पहुंचने के बाद उन्हें निलंबित किया गया।
चंदौली में तैनात जल निगम (ग्रामीण) चन्दौली के अधिशासी अभियन्ता अमन यादव ने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन ठीक ढ़ग से नहीं किया। उनका अपने अधीनस्थों पर कोई कंट्रोल नहीं था। सरकार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के कार्यों का समय से निरीक्षण करना भी उन्होंने उचित नहीं समझा। इसके अलावा योजना से जुड़ी फर्मों के भुगतान को लेकर भी एक्सईएन उदासीन बने रहे। इसके अलावा एक्सईएन पर धन उगाही के संबन्ध में भी शासन स्तर पर शिकायतें की गई थी। जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यो में पाइप लाइन को कम गहराई पर डालवाने का उनके द्वारा कार्य किया गया। जांच के दौरान शासन स्तर के अफसरों ने एक्सईएन के लापरवाही को उजागर किया है। ॉ

जल निगम के एक्सईएन अमन यादव के निलंबन का पत्र।
लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध
जिसके बाद यूपी जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशन डा. बलकार सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही अमन यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता यूपी जल निगम(ग्रामीण) को जांच अधिकारी नामित किया है। शासन के द्वारा निलंबित अधिशासी अभियंता अमन यादव को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जल निगम के अधिशासी अभियंता के निलंबन की भनक लगने के बाद उनके विभागीय कर्मचारियों और जल जीवन मिशन के कार्य में जुटे लोगों में खलबली मच गई।