चंदौली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली के इलिया थाने की पुलिस ने 20 अगस्त को सैदुपुर-इलिया मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धारओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दिया गया है। पुलिस की जांच में यह मामला प्रकाश में आया है कि अराजकतत्वों ने माहौल खराब करने के लिए पीड़ित परिजनों को भ्रमित करके चक्काजाम कराया था। अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने के साथ पुलिस कानूनी शिकंजा कसने में जुट गई है।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के कैमूर जिले के चांद थानाक्षेत्र के पतेरी गांव निवासी सरोज कुमार 12 अगस्त को इलिया थानाक्षेत्र के मालदह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसका परिजनों के द्वारा अपने स्तर से उपचार कराया जा रहा था। हालांकि 20 अगस्त को सरोज कुमार की मृत्यु के बाद लोगों ने सैदुपुर-इलिया मार्ग पर मृतक के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और लोग मृतक के शव को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए।
अब इसी मामले में पुलिस शिकंजा कसने में जुट गई है। क्योंकि सड़क जाम के दौरान आवागमन एकदम ठप हो गया था और अफरा तफरी मच गया था। इसी मामले में इलिया पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस आमजनमानस की सेवा व सुरक्षा के लिए दृढ़संकल्पित है। लेकिन शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस के आवागमन के लिए होता है। ऐसे में सड़क पर आवागमन रोकना गैर कानूनी और आपराधिक कृत्य है। सभ्य समाज मे किसी भी दशा में ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सड़क रोकने या ऐसा करने के लिए उकसाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तय है।