Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    गोल्डन कार्ड बनाने में बहराइच का उत्कृष्ट प्रदर्शन: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीडीओ कविता मीना को किया सम्मानित, 3.50 लाख को मिला लाभ

    बहराइच42 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    लखनऊ में आयुष्मान, स्वास्थ्य समृद्धि और सम्मान की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद बहराइच में एक साल में लगभग 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृृजेश पाठक ने जिले की मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

    मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने बहराइच द्वारा एक साल में 3.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सराहना की। आशा व्यक्त की जल्द ही जनपद के समस्त लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। सम्मान समारोह में राज्यमंत्री स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और नीति आयोग के सदस्य व आयुष्मान भारत के जन्मदाता वीके पाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी-नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत बृजेश सिंह मौजूद रहे।

    लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ कविता मीना को सम्मानित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

    लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ कविता मीना को सम्मानित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

    डीएम मोनिका रानी व तत्कालीन डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन, सघन पर्यवेक्षण व प्रभावी रणनीति के परिणामस्वरूप गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई। गोल्डेन कार्ड बनाने के सफल पर्यवेक्षण के लिए जहां जिला व ब्लाक स्तर पर मॉनीटरिंग सेल का गठन करने के साथ ही ग्राम स्तरीय कार्मिकों विशेषकर पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित कर उनकी आईडी निर्गत की गई।

    वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद विभाग के साथ-साथ नगर पालिका व नगर पंचायतों का गोल्डेन कार्ड निर्माण में सहयोग प्राप्त कर 1 साल की अवधि में 3.5 लाख से अधिक लोगों को गोल्डेन कार्ड निर्गत कर उन्हें आयुष्मान भारत योजना से लाभांवित किया गया। इस उपलब्धि के लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ कविता मीना ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृृजेश पाठक के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.