गोला गोकर्ण नाथएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
तहसील गोला की ग्राम पंचायत डाटपुर का रहने वाला एक युवक 3 वर्ष से जिला जेल में कैद था। मंगलवार की रात्रि में अचानक उसकी तबीयत खराब हुई, जिसे ओयल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहीं पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डाॅक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं।
बांकेगंज की ग्राम पंचायत डाटपुर के मजरा दुलीपुर का रामगोपाल (47) पुत्र उजागर लाल एक दुष्कर्म के मामले में 19 नवम्बर 2019 से जिला जेल में बंद था। जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया के मुताबिक, कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। उसके पेट में दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत थी। जिसका इलाज भी जेल अस्पताल में चल रहा था।
मंगलवार की रात में उसको सांस लेने में दिक्कत हुई और उसको तुरंत ओयल ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। फिलहाल डाक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिसकर्मियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के भाई मूलचंद ने बताया कि उसके भाई को रेप के झूठे केस में फंसाया गया था। जेल जाने के बाद ऐसा ग्रहण लगा कि जमानत तक न हुई और 3 वर्षों से जेल में ही कैद रहा। मंगलवार की रात में खबर आयी कि वह बीमार है और बाद में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मृतक के चार बेटे हैं और अभी किसी का विवाह नहीं हुआ है ।