गोरखपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर के सराफा कारोबारी के यहां चल रही इनकम टैक्स की रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी है। करोड़ों रुपए के इनकम टैकस की चोरी के शक में IT अफसरों की टीम ने बुधवार को भी हरवंश गली स्थित हनी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर जांच की। देर शाम तक IT के अधिकारी वैल्यूअर की मदद से सोने और चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन करने में जुटे हैं। टीम ने करीब 40 पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क के साथ 35 लाख रुपये कैश अपने कब्जे में ले लिया है।
अब तक की जांच में करीब 200 करोड़ की टैक्स कर चोरी पकड़े