गोंडा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा में परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात पुलिस।
गोंडा में आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि सीटेट परीक्षा का आयोजन जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। जहां पर दो पालियों में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई और प्रथम पाली की परीक्षा में 8353 अभ्यर्थियों में से 7610 उपस्थित रहे। जबकि 743 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में 7805 में से 7082 उपस्थित एवं 723 अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली का पेपर सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक हुआ। ये पेपर कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनने के लिए दिया गया है। द्वितीय पाली का पेपर दोपहर 2:00 से 4:30 तक II पेपर हुआ। ये जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनने के लिए दिया गया और जिन अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्होंने दोनों पालियों पेपर-1 और पेपर-2 दोनों पेपर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी और सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात थे। जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

गोंडा में सीटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।
20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न
सीटेट परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर फादर पाल कोरिया ने बताया कि 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हो गई। प्रथम पाली में 743 और द्वितीय पाली में 723 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। जबकि प्रथम पाली में 7610 और द्वितीय पाली में 7805 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। कहीं भी किसी भी प्रकार की किसी भी परीक्षार्थी को दिक्कत नहीं हुई।