Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    गाजीपुर से जन-जागरूकता रथ रवाना: सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा; पोस्टर, बैनर, स्टीकर से किया प्रचार-प्रसार

    गाजीपुरएक घंटा पहले

    • कॉपी लिंक

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    गाजीपुर के देवली, सलामतपुर स्थित गोपीनाथ पीजी कॉलेज और आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर आमजन को “मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। वीर शहीद पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है और इसके बारे में विद्यार्थियों और नई पीढ़ी को जानना अति आवश्यक है।

    जागरूकता चेतना रथ को जिले के कासिमाबाद में स्थित गोपीनाथ पीजी महाविद्यालय के संरक्षक राकेश त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा त्रिपाठी और ग्राम देवली के ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 अमृत कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मैमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    30 अगस्त तक चलेगा अभियान
    कार्यक्रम के दौरान एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से पूरे देश में चलाया जा रहा है, जो कि आने वाली 30 अगस्त तक चलने वाला है।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    लोगों को देगी संदेश
    इसी अभियान के अंतर्गत जनपद में जन-जागरुकता रथ के साथ-साथ बैनर, पोस्टर, हैंडबिल्स, पम्पलेट, स्टिकर आदि के माध्यम से भी आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के उद्देश्यों के बारे में लोगों को जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक राम खेलावन, जयप्रकाश, डॉ अंजना तिवारी, डॉ. गिरीश चंद्र, डॉ. चंद्रमणि पांडे, डॉ. ऋषिकेश तिवारी आदि लोगों के साथ साथ भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

    गाजीपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.