Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    गाजियाबाद में IGL की पाइप लाइन में गैस रिसाव: इंजीनियरों ने बंद किया लीकेज, तब तक दहशत में रहे लोग

    गाजियाबाद3 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    वैशाली सेक्टर-3 में पाइप लाइन में लीकेज को दूर करते इंजीनियर और मौके पर तैनात दमकल विभाग की टीम।

    गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की पाइप लाइन में शुक्रवार को गैस रिसाव हो गया। कंपनी के इंजीनियरों ने पहुंचकर लीकेज बंद किया। इधर, फायर फाइटर्स भी सारे उपकरणों के साथ मौजूद रहे, ताकि कोई अग्निकांड न हो सके। बेहतर सामंजस्य और सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया, शुक्रवार दोपहर 1.18 बजे सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर-3 में अंब्रोसिया पैलेस के पास गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। इस सूचना पर तुरंत फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित एक फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहां जाकर देखा तो आईजीएल पाइप लाइन से गैस का रिसाव बहुत तेजी से हो रहा था। फायर यूनिट ने शीघ्रता से हौजलाइन फैलाकर रिसाव की जगह पर पानी डाला, जिससे आग ना लगे।

    इसी दौरान आईजीएल के इंजीनियर पूरी टीम को लेकर पहुंच गए। उन्होंने पाइप से गैस रिसाव को बंद किया। तब तक फायर फाइटर्स ने घेरा बनाकर लोगों को वहां आने से रोक दिया। इस दौरान आसपास के लोगों में दहशत रही। लीकेज नहीं जुड़ने तक उन्होंने अपने घरों के चूल्हे भी नहीं जलाए। सीएफओ ने बताया कि सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.