गाजियाबाद44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में रविवार दोपहर स्प्रे पेंट शॉप में लगी आग को बुझाते फायर फाइटर्स।
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में रविवार दोपहर स्पेयर पार्ट्स की स्प्रे पेंट शॉप में आग लग गई। शुक्र रहा कि साप्ताहिक छुट्टी की वजह से दुकान में कोई मौजूद नहीं था। फायर फाइटर्स ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया, दोपहर 13:21 बजे लोनी फायर स्टेशन पर एक सूचना प्राप्त हुई। तत्काल दो फायर टेंडर गांव बेहटा हाजीपुर में कैनाल रोड पर स्पेयर पार्ट्स की स्प्रे पेंट शॉप के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचकर देखा तो आग एक लगभग 300 वर्ग मीटर के प्लॉट में पिछले भाग में भूतल पर बनी शॉप में लगी हुई थी।
सीएफओ ने बताया, ये आग संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। दुकान मालिक भूरा निवासी मुस्तफाबाद या उसका कोई कर्मचारी आज दुकान पर उपस्थित नहीं था। इसकी वजह ये थी कि रविवार को यहां पर साप्ताहिक अवकाश रहता है और ज्यादातर दुकानें बंद रहती हैं। इसलिए इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। दोपहर पौने तीन बजे आग बुझाकर फायर टेंडर लौट गए।