कानपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल्याणपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे कर्नलगंज निवासी अरविंद वर्मा उर्फ बॉबी और गुरुचरन को सीसीटीवी फुटेज की मदद से अरेस्ट कर लिया।
कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सत्यम विहार में गर्भवती महिला से लूटपाट करने वाले दोनों शातिर लुटेरों को कल्याणपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बैंक से रुपए निकालने के बाद गर्भवती महिला ई-रिक्शा से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी।
इस दौरान घात लगाए बाइक सवारों ने धक्का देकर महिला को गिरा दिया और कैश भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए शिनाख्त करने के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया।
CCTV फुटेट से दोनों शातिर लुटेरों तक पहुंची पुलिस
कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि सत्यम विहार निवासी विनीता भौती प्रतापपुर के सरकारी स्कूल में अनुदेशक हैं। माता-पिता की तबियत खराब होने के चलते बीते कुछ दिनों से 8 महीने की गर्भवती विनीता सत्यम विहार में है।
सोमवार को विनीता पनकी रोड स्थित एसबीआई से 80 हजार रुपए निकाले और घर लौट रही थी। सत्यम विहार रोड पर क्रोमा शोरूम के सामने ई-रिक्शा से उतरने के बाद वह पैदल ही गली से अपने घर जा रही थी।
इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मार उनका बैग छीन लिया। इस दौरान लुटेरों ने धक्का देकर गर्भवती विनीता को सड़क पर गिरा दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने एसबीआई बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो बाइक सवार दोनों लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे।
पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट करने वाले शातिर लुटेरे कर्नलगंज निवासी अरविंद वर्मा उर्फ बॉबी और गुरुचरन को अरेस्ट कर लिया। दोनों के पास से लूट की रकम भी बरामद की है।