Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    खो-खो चैंपियनशिप की विजेता बनी UP, UK टीम: विजेता टीमों के चयनित खिलाड़ी एसजीएफआई की प्रतियोगिता में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व

    • Hindi News
    • Local
    • Uttar pradesh
    • Kanpur
    • Kho Kho Championship, Kho Kho Championship 2023, Balika Kho Kho Championship, Kho Kho Championship In Kanpur, Girls Kho Kho Championship, UP, UK Team Became Winners Of Kho Kho Championship

    कानपुर5 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    विजेता ट्रॉफी मिलने के बाद खुशी जताते खिलाड़ी।

    कानपुर के शीलिंग हाउस विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। मंगलवार को अंडर-14, 17, 19 वर्ग के फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक हुए, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम ने तीनों वर्गों में विजेता होने का गौरव हासिल किया।
    किम नोबेल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
    लीग मैच में सीआईएससीई स्पोर्ट्स एन्ड गेम के ऑब्जर्वर किम नोबेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि आप जिस खेल को भी खेलते हैं उसे पूरे तन मन के साथ खेले तभी आपको सफलता मिलेगी। आज के समय में खेल की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है। इसमें एक खिलाड़ी अपना भविष्य सवार सकता है। इसलिए किसी भी खेल को चुने तो उसमें पूरे तन मन के साथ मेहनत करें जरूर सफल होंगे।
    फाइनल मुकाबले के परिणाम
    अंडर-14 वर्ग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र टीम को हराकर विजेता बनी। वहीं, अंडर-17 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर-19 वर्ग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम ने तमिलनाडु की टीम को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
    रंगारंग कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
    प्रतियोगिता के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गर्ल्स बैंड, नृत्य, क्वायर व बैंड की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य वनिता मेहरोत्रा ने बताया कि विजेता टीमों के चयनित खिलाड़ी आगे होने वाली एसजीएफआई की प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कार किया गया। वहीं, सभी खिलाड़ियों को पदक भी पहनाए गए। पदक पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन परवेज एफ रुस्तम, वाइस चेयरमैन एसके धवन, सचिव एमएल शुक्ला, उप प्रधानाचार्य अलका माली, सोनी भार्गव, हर्षिता त्रिपाठी, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.