कौशांबी33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय कस्बे मे युवक की लाश खून से लटपथ मिली है। बुधवार की शाम ग्रामीणों ने शव देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने सीमेंट गोदाम के अधिकारी कर्मचारियों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। सीओ सिराथू ने युवक की मौत मामले मे फारेंसिक जांच में अहम सबूत मिले का दावा पुलिस ने किया है।
सैनी के अटसराय गाव के रहने वाले राम चन्द्र (32) पुत्र लल्लू राम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। रोज की तरह वह बुधवार की सुबह घर से काम के लिए निकलते थे। दोपहर करीब 4 बजे ग्रामीणो ने अटसराय गाव के बाहर पीएनसी सीमेंट गोदाम के बाहर एक लाश देखी। लाश के सिर को पीएनसी सीमेंट के बोरी के दबाया गया था। बोरी हटाने पर शव की पहचान रामचंद्र के रूप मे हुई। परिजन रोते हुई घटना स्थल पर पहुंचे।
सीमेंट की बोरी से ढका शव
मृतक की पत्नी अनुराधा यादव ने बताया, ‘उसके पति की हत्या पीएनसी सीमेंट कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने कर शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को कंपनी की सीमेंट की बोरी से ढक दिया। बोरी हटाने पर शव के सिर के पीछे से खून का रिसाव हो रहा था। उन्होंने तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया, ”शव के मिलने की सूचना सैनी पुलिस को ग्रामीणों से मिली। मौके पर उन्होंने भी मौका मुआएना किया। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत एकत्रित किए है। हत्या के स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट मे सामने आएगा। शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है।”