कौशांबी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला घायल युवक।
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रेन लाइन के किनारे एक युवक रहस्यमय स्थिति में पड़ा मिला। उसके सिर हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान है।
हैरानी की बात यह रही कि सुबह ग्रामीणों ने खेत की तरफ पहुंचे तो युवक का शरीर बरसात में भीगकर आकड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक किसी ट्रेन से गिर गया था। जो रातभर हालत में बरसात में घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। हालत नाज़ुक देख ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
युवक की शरीर बरसात से भीगने के चलते अकड़ गई
कोखराज के चमन्धा गांव से होकर दिल्ली-हावड़ा रूट गुजरता है। बुधवार की सुबह लोग खेत की तरफ पहुंचे, तो उन्हें एक 21-22 वर्षीय युवक रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। उसने काले रंग की लोवर व टी शर्ट पहन रखी है। उसका शरीर बरसात के पानी से भीगने के चलते बुरी तरह अकड़ गया था। ग्रामीणों ने युवक के पास जाकर देखा तो युवक की सांसे चल रही थी। अपने आसपास लोगों को देख उसने खुद के जीवित होने का इशारा करते हुए हाथ पैर हिलना शुरू कर दिया।
युवक की हालत बेहद नाज़ुक
मनीष कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। युवक की हालत बेहद नाज़ुक होने के चलते वह कुछ भी बता पाने के सक्षम नहीं था। बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज का इलाज शुरू किया।
युवक के सिर में गंभीर चोट
डॉक्टर के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट है। इसके चलते वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है। उसका इलाज किया जा रहा है। जल्द हालत में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है।
थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घायल मिले युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। युवक के पास से पुलिस ने ऐसी कोई चीज बरामद नहीं की है। जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।