Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    कौशांबी में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन: बोले- नगर क्षेत्र में रहते हैं, इसके बावजूद बिजली ग्रामीण क्षेत्र से बदतर मिलती है

    कौशांबी3 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    कौशांबी के कड़ा धाम में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन।

    कौशांबी में कड़ा धाम कस्बे के दर्जनों लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगाकर बिजली की समस्या दूर किए जाने की मांग की। नाराज लोगों का कहना है कि वह नगर क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बिजली ग्रामीण क्षेत्र से बदतर मिलती है।

    कौशांबी जनपद में बरसात ना होने से गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है। उमस भरी गर्मी से लोगो को घर और बाहर रहने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली विभाग की मनमानी से बिजली कटौती ने लोगो को सोमवार को भड़का दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान लोगो ने सड़क पर साढ़े 4 बजे जाम लगा कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगो ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सरकार के खिलाफ भी लोगों ने नारे लगाए।

    आश्वासन मिलने पर बंद किया प्रदर्शन
    जाम की खबर लगते ही कड़ा धाम पुलिस ने मौके पर लोगो की समस्या को सुनकर निस्तारित कराए जाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के स्थानीय जेई को मौके पर बुलाकर समस्या को दुरुस्त किए जाने का वादा दिलाया। करीब 1 घंटे के प्रदर्शन के बाद आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.