देवरिया27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोचिंग गया 7वीं का लापता छात्र रास्ते में अचेत मिला।
देवरिया में लापता छात्र शुक्रवार को अपने घर पहुंच गया। इससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ उठी। वहीं परिजन व खोजबीन में जुटी पुलिस ने भी राहत की सांस ली। परिजनों के अनुसार छात्र अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
पूरा मामला जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिधावें के धर्मागतपट्टी का रहने वाला शोएब अंसारी(14 वर्ष) पुत्र सराफुद्दीन गुरुवार की सुबह कोचिंग के लिए घर से पथरदेवा निकला था। शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने अपने सगे-संबंधियों के यहां शोएब को खोजना शुरू किया। कहीं से भी कुछ पता नहीं चला, तो अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन तरकुलवा थाना पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने छात्र के लापता होने की तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। शुक्रवार की दोपहर में देवरिया- भेलीपट्टी मार्ग पर एक लड़का सड़क के किनारे अचेत पड़ा हुआ था। स्थानीय कुछ लोगों ने शोएब को पहचान लिया। उन्होंने उसके पिता सराफुद्दीन को सूचना दी। उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शोएब को घर लेकर आए।
थानाध्यक्ष तरकुलवा इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि लापता छात्र अपने घर पहुंच गया है। स्थिति सामान्य होते ही उससे पूछताछ की जाएगी।