कैराना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैराना क्षेत्र के गांव सहपत-मामौर के बीच यमुना नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को आवारा कुत्ते नोच रहे थे। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया गया।
आपको बता दें कि मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव सहपत व मामौर के निकट का है। जहां बुधवार की शाम यमुना नदी में आवारा कुत्ते पानी के अंदर एक शव को नोच रहे थे। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने यह नजारा देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गए। मौके पर किसानों व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, मौके पर सीओ अमरदीप मौर्य भी पहुंच गए। इसके बाद प्राइवेट गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोर साजिद, दिलशाद व मुस्तकीम उर्फ बिल्लू ने शव को यमुना नदी से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन कुत्तों द्वारा शव को नोचे जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 प्रतीत हो रही है। जानवरों द्वारा शव नोचे जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया गया है।