वाराणसी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेल दिवस सप्ताह के अवसर पर वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें एक तरफ लालपुर में कुश्ती और बास्केटबॉल का आयोजन हुआ तो वहीं बीएचयू में ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिला बालक ग्रीको रोमन कुश्ती प्राइज मनी एवं बास्केटबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
शनिवार को दोपहर 3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ, जिसमें 71 किलो वजन की कुश्ती का फाइनल मैच हुआ। जिसमें मनीष यादव प्रथम स्थान, अंकित कुमार दूसरा स्थान, आदर्श यादव व अमन यादव तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय पहलवान संजय यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्त खेल के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सुभाष यादव उमेश यादव, दिलीप कुमार, शिखा सिंह, जावेद पहलवान व उमेश कुमार ने किया।

स्वीमिंग प्रतियोगिता जीतने पर छात्रा को सम्मानित करते अतिथि।
वहीं बास्केटबॉल के मैच में लालपुर स्टेडियम वाराणसी ने ग्रीन बैली स्कूल वाराणसी को 64 -32 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में नागेंद्र चौरसिया, अंकित गुप्ता, अवधेश पटेल, धर्मवीर यादव व मनीष बघेल ने किया।
दसवीं बीएचयू ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन सुबह के सत्र में एवं 18 से ऊपर छात्र-छात्राओं के वर्ग में तान्या टिकों ने 2.17 .45 समय निकालकर 100 मीटर की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान ब्यूटी दास पीएचडी इंग्लिश व तृतीय स्थान स्वास्तिक मित्र बीएससी साइंस ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कर्नल अजंन सेन गुप्ता, डिप्टी ग्रुप कमांडेंट NCC हेडक्वार्टर वाराणसी जोन ने पुरस्कार वितरण किया।