कानपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में वाटर पार्क में 2 गुटों में हुई मारपीट।
कानपुर के वाटर पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रविवार को यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस का कहना है की वाटर पार्क घूमने आए दो पक्षों में आपस में विवाद हुआ जिसके बाद कहासुनी और मारपीट हुई। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष वहां से जा चुके थे। किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई ना ही ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क की तरफ से कोई लिखित शिकायत मिली है। जानकारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहर के मंधना स्थित ब्लू वर्ड वाटर पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो ब्लू वाटर वर्ल्ड पार्क का बताया जा रहा है ।जिसमें कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दिए। सूचना के बाद मौके पर चौबेपुर थाने की फोर्स पहुंची लेकिन इससे पहले ही मारपीट करने वाले दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके वहां से जा चुके थे।
झूला-झूलने को लेकर विवाद हुआ था
इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में वाटर पार्क की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस द्वारा पहुंचकर पूछे जाने पर पता चला था की वाटर पार्क में घूमने आए लोगों के बीच झूला-झूलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट हुई थी।