कानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सावन के आठवें और अंतिम सोमवार को कानपुर में ट्रैफिक डायजर्वन किया गया है। शहर के चारों तरफ से शहर के भीतर किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। 27 अगस्त की रात 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। परमट समेत अन्य प्रमुख मंदिरों के बाहर पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के लिए चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स और बैरीकेडिंग की गई है।
इस रूट पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे बाहन चौबेपुर क्रांसिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्यानपुर क्रासिंग की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे बाहन गंगाबैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- ब्लू वर्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जो गंगा बैराज की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराह कम्पनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मन्धना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए जा सकेंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम तथा भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यश कोठारी चौराहा से विटूर कस्बा की ओर कोई भी मध्यम तथा भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मन्धना की ओर से और गंगा बैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- कंपनी बाग की ओर से आने वाले वाहन (दो चार पहिया) ग्वालटोली कट वीआईपी रोड से दाहिने मुढकर ग्वालटोली चौराहा कर्नलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन टैफ्को चौराहा से आगे होते हुये मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दॉहिने सिलवर्टन तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- कम्पनीबाग चौराहा की ओर से आने वाले वाहन (दो / चार पहिया) टैफ्को तिराहा से दाहिने मुढ़कर मछली •बाला हाथा कट ग्वालटोली की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन टैफ्को तिराहा से आगे मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- लाल इमली चौराहा/ सिलवर्टन की ओर से आने वाले वाहन (दो चार पहिया) जिन्हें मछली बाला हाथा कट तिराहा से दाहिने टैफ्को चौराहा बीआईपी रोड की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन मछली वाला हाता तिराहा से ग्वालटोली चौराहा से होते हुए आगे खलासी लाइन की ओर से तथा ग्वालटोली चौराहा से वायें मुढ़कर • शनिदेव देव मंदिर तिराहा कर्नलगंज की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- लाल इमली चौराहा:सिलवर्टन की ओर से आने वाले वाहन (दो चार पहिया) ग्वालटोली चौराहा से दाहिने मुकर ग्वालटोली कट बीआईपी रोड की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन ग्वालटोली चौराहा से आगे खलासी लाइन की ओर से तथा ग्वालटोली चौराहा से बाएं मुड़कर शनिदेव देव मंदिर तिराहा कर्नलगंज की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- शनिदेव मंदिर तिराहा कर्नलगंज/ खलासी लाइन की ओर से आने वाले वाहन ग्वालटोली चौराहा वायें मुदकर ग्वालटोली कट वीआईपी रोड की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन ग्वालटोली चौराहा से सीधे सिलवर्टन तिराहा से वायें मुढ़कर मर्चेन्ट चैम्बर से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- ग्वालटोली चौराहा ओर से आने वाले वाहन (दो / चार पहिया) मछली वाला हाथा कट तिराहा से बायें मुड़कर टैपको चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन सीधे सिलवर्टन तिराहा से बायें मुढ़कर मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
यहां किया गया है पार्किंग का इंतजाम
- ग्रीन पार्क से शराबगद्दी तिराहा ग्रीन पार्क की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग शराब गड़ी तिराहे से ग्रीन पार्क चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
- ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे सड़क के दोनों तरफ डीएवी की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग डीएवी तिराहा से यूनियन बैंक तिराहा सड़क के दोनों ओर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
- रैन बसेरा / बक्कल पार्किंग टैफ्को की तरफ से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग रैन बसेरा पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
- टैफ्को आवासीय पार्किंग टैफ्को की तरफ से आने वाले दर्शनार्थियों के बाहनों की पार्किंग टैफ्को के आन्दर आवासीय पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
खबरें और भी हैं…