- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Kanpur Bar Association Election ResultThe Election Result Of Kanpur Bar Association Was Released Late On Wednesday Night. Pramod Dwivedi Became The President And Aditya Singh Won The Post Of General Secretary. As Soon As The Results Were Announced, The Supporters Of Both The Winning Candidates Danced To The Beats Of Drums And Distributed Sweets. Its
कानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी और महामंत्री बनें आदित्य सिंह।
कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम बुधवार देर रात जारी हुआ। प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष बनें और आदित्य सिंह महामंत्री के पद पर विजयी हुई। रिजल्ट जारी होते ही दोनों जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर ढोल-नगाड़े की थाप पर डांस किया, मिठाई बांटी। इसके बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा में घर पहुंचाने के लिए निकल पड़ी।
भारी मतों से जीते अध्यक्ष और महामंत्री
बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार द्विवेदी और महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह ने जीत दर्ज की। दोनों पदों पर एक तरफा मुकाबला रहा। अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार द्विवेदी ने नसीरूद्दीन को 1276 वोटो से हराया, जबकि महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह ने रामजी दुबे को 736 वोट से हराया। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही महामंत्री पद के विजय प्रत्याशी के समर्थक बैरिकेटिंग तोड़कर मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
जमकर नारेबाजी की और मिठाई बांटी। पुलिस दोनों प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला और घर तक पहुंचाने के लिए रवाना हो गई। दोनों प्रत्याशियों को भारी सुरक्षा बल के साथ कचहरी से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। दोनों प्रत्याशियों के साथ सैकड़ों समर्थकों का हुजूम रहा।