कानपुर देहात6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर देहात में DM ने की बैठक।
कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम डीएम नेहा जैन व सीडीओ लक्ष्मी एन ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर डीएम ने 19 पैरामीटर के अंतर्गत कायाकल्प कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम नेहा जैन ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प निश्चित समय के अंदर कर दिया जाए।
डीएम नेहा जैन ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालय नहीं है, उन में प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए और शीघ्र दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं और रिपोर्ट को प्रस्तुत करें।

कानपुर देहात में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक।
प्रगति खराब होने पर जताई नाराजगी
बैठक में अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्य के तहत विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम व सीडीओ के साथ मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, लेखाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।