Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी में यूपी को तरजीह नहीं: पिछली बार से कम 5 सदस्य ही शामिल।


    39 मिनट पहलेलेखक: अविनाश तिवारी

    • कॉपी लिंक

    कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल सलमान खुर्शीद

    कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 39 सदस्यों के नामों का एलान कर दिया हैं अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो प्रदेश से सिर्फ तीन नाम वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया हैं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सलमान खुर्शीद को ही इस कमेटी में जगह मिली हैं। तीनो नेता उत्तर प्रदेश से AICC डेलीगेट हैं।

    2020 में घोषित CWC में यूपी के कई नेताओं को किया गया था शामिल
    राहुल गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी ने जब पार्टी की कमान संभाली तो उन्होंने 11 सितंबर 2020 को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का एलान किया था जिसमे 22 सदस्य, 26 स्थाई आमंत्रित सदस्य व 9 विशेष आमंत्रित सदस्य थे जबकि इस बार 39 सदस्य, 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 14 राज्यों के प्रभारी सदस्य, 9 विशेष आमन्त्रित सदस्य, 4 पदेन सदस्य। इस बार घोषित कुल 84 सदस्यों में उत्तर प्रदेश से सिर्फ 5 सदस्यो को ही जगह मिली। जबकि पुरानी वर्किंग कमेटी में 57 कुल सदस्यों में 9 उत्तर प्रदेश से थे।

    इस बार यूपी के इन नेताओं को मिली जगह
    अक्टूबर 2022 में मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद घोषित वर्किंग कमेटी में उत्तर प्रदेश से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ सलमान खुर्शीद, प्रभारी के तौर पर राजीव शुक्ला और विशेष आमन्त्रित सदस्य में सुप्रिया श्रीनेत को शामिल किया गया हैं।

    राहुल गांधी: कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, 2004 से 2019 तक यूपी की अमेठी सीट से सांसद रहें हैं वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद हैं और यूपी से AICC डेलीगेट हैं।

    सोनिया गांधी: कांग्रेस पार्टी की सबसे लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं, यूपी के अमेठी से 1999 में चुनाव लड़ा जीती, 2004 से अब तक रायबरेली से सांसद है और यूपी से AICC डेलीगेट हैं।

    सलमान खुर्शीद: इंदिरा गांधी के पीएम रहते हुए 1980 में पीएमओ में OSD के रूप में कार्य किया, 1991 व 2009 में फर्रुखाबाद से सांसद बने, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहें, अल्पसंख्यक समुदाय में जाना पहचाना चेहरा।

    राजीव शुक्ला: राज्यसभा सांसद व वर्तमान में हिमालय प्रदेश के प्रभारी के नाते कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल। गांधी परिवार के नजदीकी, कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव के पद पर भी रहे हैं।

    सुप्रिया श्रीनेत: 2019 में महराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ा हारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म की प्रमुख। सुप्रिया श्रीनेत को बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया हैं।

    पिछली वर्किंग कमेटी से जो बाहर हुए
    सितंबर 2020 में घोषित वर्किंग कमेटी में यूपी से स्थायी आमन्त्रित सदस्य के रूप में प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, विवेक बंसल आदि शामिल रहे है जिन्हें इस बार जगह नही मिली हैं। जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह अब पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो वही राजीव शुक्ला को स्थाई आमंत्रित सदस्य से बतौर हिमाचल प्रदेश के प्रभारी के रूप में नईं वर्किंग कमेटी में जगह मिली हैं।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.